0:00 मेक्सिको के इंतहा सिक्योर जेल में चक्कर
0:03 लगाता हुआ यह शख्स कोई आम आदमी नहीं बल्कि
0:06 दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे खतरनाक ड्रग
0:10 स्मगलर एल चैपो है इसके सेल में खास
0:13 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं जिनकी मदद से
0:16 24 घंटे इस पर नजर रखी जाती है इसके सेल
0:19 में ना कोई रोशन दान है और ना ही कोई
0:22 खिड़की सिर्फ कोने में एक शावर एरिया बना
0:25 हुआ है मजे की बात यह कि इतनी सिक्योरिटी
0:28 और नजर रखने के बा वजूद भी एल चैपो
0:31 चलते-चलते शावर एरिया की तरफ जाता है और
0:34 फिर दोबारा सिक्योरिटी स्टाफ को नजर नहीं
0:37 आता आधे घंटे के बाद जब उनको शक हुआ तो वह
0:40 सेल के अंदर गए लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा
0:43 ड्रग स्मगलर भाग चुका था आखिर वह कहां से
0:47 और कैसे भागा आइए एल चेपो की जिंदगी और
0:50 उसकी स्केप पर नजर डालते हैं जेम टीवी की
0:53 वीडियोस में एक बार फिर से खुशामदीद 1957
0:57 में मेक्सिको के एक छोटे से टाउन दरा ग्वा
1:00 तो में पैदा होने वाले एल चैपो का असल नाम
1:03 ऑकीन गुजमन है लेकिन बाद में उसने खुद को
1:06 एल चैपो का नाम दे दिया उसकी ड्रग
1:09 ट्रेडिंग की आदत उसको विरासत में मिली थी
1:12 उसका बाप जो खुद भी एक छोटा मोटा ड्रग
1:15 डीलर था उसने छोटी एज में ही एल चैपो को
1:18 घर से निकाल दिया था एल चैपो के पास
1:20 गुजारा करने के लिए कोई रोजगार नहीं था और
1:24 ढूंढने पर भी जब उसे कुछ नहीं मिला तो
1:26 उसने भी ड्रग्स बेचना शुरू कर दी सिर
1:29 सिर्फ 15 साल की एज में ही उसने खुद
1:32 ड्रग्स उगाना शुरू कर दी वह अपने लिए कोई
1:35 सुनसान एरिया चूज करता और वहां पर मेरवाना
1:38 उगाने लगता आहिस्ता आहिस्ता उसकी ड्रग
1:41 ट्रेडिंग इतनी बढ़ने लगी कि मेक्सिको के
1:44 बड़े ड्रग डीलर्स उसको अपने गैंग में लेना
1:47 चाहते थे 1970 की दहाई में उसने एल ग्वे
1:51 पालमा नामी एक ड्रग ट्रेडिंग गैंग को
1:54 जवाइन कर लिया इस गैंग में वो ड्रग की
1:56 स्मगलिंग की निगरानी किया करता था और वह
1:59 अपने का में इतना सख्त था कि जब भी कोई
2:02 डिलीवरी लेट होती या जरा सी भी गलती होती
2:05 तो वह डीलर को मार देता था 1980 में उसने
2:09 उस वक्त के सबसे मशहूर ड्रग डीलर एल
2:11 पेड्रो गडो के गैंग को जवाइन कर लिया यह
2:15 गैंग मेक्सिको में ड्रग ट्रेडिंग का सबसे
2:17 बड़ा गैंग था एल चेपो को इस गैंग में भी
2:21 लॉजिस्टिक्स और ड्रग शिपमेंट की
2:23 जिम्मेदारी दी गई उसका काम कोलंबिया से
2:26 मेक्सिको आने वाली ड्रग्स पर नजर रखना था
2:28 लेकिन 1989 में गैंग का लीडर गडो एजेंसीज
2:32 के हाथों पकड़ा गया और गैंग टूट गया मौके
2:35 का फायदा उठाते हुए एल चेपो ने अपना खुद
2:38 का गैंग बनाया जिसे उसने सेना लोवा
2:40 कार्टेल का नाम दिया अब अमेरिका में दो
2:44 रास्तों से ड्रग्स पहुंचाई जाती थी
2:46 ज्यादातर ड्रग्स कैरेबियन की तरफ से आती
2:48 थी और दूसरा रास्ता था मेक्सिकन बॉर्डर्स
2:50 का अमेरिकन एजेंसीज ने अपना सारा फोकस
2:54 कैरेबियन की तरफ रखा हुआ था और बहुत से
2:56 ड्रग डीलर्स और गैंग्स पकड़े जा चुके थे
2:59 एल ने इसका फायदा उठाया और डिफरेंट चैनल्स
3:02 को इस्तेमाल करते हुए यूएसए में ड्रग्स
3:05 पहुंचाने लगा वह बहुत सारी ड्रग्स उगाता
3:08 था जिसमें मैथम फेट मिन हीरोइन एक्सटेसी
3:11 कोकेन और मेरवाना उसको ज्यादा प्रॉफिट
3:14 देती थी इसीलिए वह इन्हीं ड्रग्स पर
3:16 ज्यादा फोकस करता लेकिन ड्रग्स को यूएसए
3:19 में पहुंचाना इतना आसान नहीं था और इसके
3:22 लिए वह बहुत ही चालाकी का मुजहरा करते हुए
3:25 यह काम करता था व शुरू में ऐसी ड्रग्स
3:28 जिनकी ज्यादा स्मेल नहीं होती जैसा कि
3:30 कोकेन उसको फायर एक्सटिंग्विशर्स चिली
3:33 पेपर के कैंस या फिर कार की रिम्स में
3:36 छुपाकर स्मगल करता था जिसको ड्रग सूंघने
3:38 वाले कुत्ते भी डिटेक्ट नहीं कर पाते थे
3:41 लेकिन मसला यह था कि कोकेन के अलावा दूसरी
3:44 ड्रग्स इस तरीके से स्मगल नहीं हो सकती थी
3:48 इसीलिए उसने एक ऐसा तरीका इख्तियार किया
3:51 जो उसकी पहचान बन गया और वह तरीका था
3:54 टनल्स यानी सुरंगे वो लाखों डॉलर्स
3:57 इन्वेस्ट करके एक्सपर्ट्स हायर करता और
4:00 जमीन के नीचे ऐसी टनल्स बनाता जिसमें
4:03 इलेक्ट्रिसिटी और वेंटिलेशन का पूरा
4:05 सिस्टम मौजूद था और उन टनल्स के जरिए वह
4:08 यूएसए में ड्रग्स स्मगल करने लगा 1990 में
4:12 फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के ऑफिसर्स
4:14 तब हैरान रह गए जब उनको एल चैपो की पहली
4:18 टनल मिली वो टनल 300 फीट लंबी और उसमें
4:21 बिजली का मुकम्मल बंदोबस्त मौजूद था टनल
4:25 एक घर के अंदर निकलती थी जो एल चेपो का
4:27 सेफ हाउस हुआ करता था और इमरजेंसी की सूरत
4:30 में वह इस टनल के जरिए भाग भी सकता था एल
4:34 चेपो को इस धंधे के सारे रूल्स मालूम थे
4:37 इसीलिए लाख कोशिश करने के बावजूद भी वह
4:40 पकड़ में नहीं आता था नवंबर 2010 में ओटे
4:43 मेसा में एक और टनल मिली जिसमें ऐसी ही
4:46 फैसिलिटी मौजूद थी लेकिन इसके अलावा जमीन
4:49 पर रेल सिस्टम भी नस्क था जिससे
4:51 कंस्ट्रक्शन के दौरान मलबा और बाद में
4:54 ड्रग्स ट्रांसपोर्ट की जाती थी 2012 में ट
4:57 जवाना 2013 में फिर से ओटे मेसा में और भी
5:01 टनल्स मिली उसकी कमाल महारत को देखते हुए
5:04 एल जपो और उसके गैंग को किंग ऑफ टनल्स कहा
5:08 जाने लगा वह अपनी टनल्स इस कदर गहरी बनाता
5:11 था कि ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार मशीन भी
5:14 इसको डिटेक्ट नहीं कर पाती थी और टनल्स की
5:17 एंट्रेंस को वह चालाकी से छुपाया करता था
5:20 जैसा कि बाथरूम टब या फिर टॉयलेट के नीचे
5:23 टनल्स बनाने से पहले वह जगह को बहुत ध्यान
5:26 से चूज करता था उसने ज्यादातर स्मगलिंग
5:29 यूएस मेक्सिको बॉर्डर पर मौजूद
5:31 कैलिफोर्निया के शहर ओटी मेसा से करने का
5:34 इरादा बनाया उसने ओटे मेसा को तीन वजू हात
5:37 की बिना पर चूज किया था पहला यह कि ओटे
5:40 मेसा दो मेजर ट्रांसपोर्ट हब्स टी जुवाना
5:43 और सैन डिएगो के नजदीक था और ड्रग्स को इन
5:46 हब्स की वजह से एजेंट्स तक ट्रांसपोर्ट
5:48 करना बहुत आसान था दूसरा यह एक
5:51 इंडस्ट्रियल एरिया था जहां पर बहुत सी
5:54 फैक्ट्रीज थी और फैक्ट्रीज की भारी मशीनस
5:56 और ट्रैफिक का शोर ज्यादा था इसीलिए यहां
5:59 टनल्स खोदना आसान था क्योंकि खुदाई का शोर
6:02 फैक्ट्रीज के शोर में छुप जाता था और
6:05 तीसरा रीजन है यहां की मिट्टी क्योंकि इस
6:08 शहर के एक तरफ समंदर है जो यहां की मट्टी
6:10 को बहुत नरम रखता है इसीलिए यहां पर खुदाई
6:14 करना बहुत आसान था जब के दूसरी तरफ पहाड़
6:16 हैं जो नरम जमीन को भी मजबूती देते हैं और
6:19 इसकी वजह से टनल्स
6:25 कोलप्पन उसस के लिए बहुत आइडियल था नाथ
6:28 जून 19 93 को मेक्सिकन अथॉरिटीज ने फाइनली
6:32 एल चैपो को पकड़ लिया और उसे 20 साल कैद
6:35 की सजा सुनाकर जेल में डाल दिया गया लेकिन
6:38 यह जेल भी उसके लिए उसका ऑफिस बना रहा वह
6:42 जेल स्टाफ को रिश्वत देकर अपने लिए हर एक
6:45 सहूल हासिल कर लेता था और अपनी बिजनेस
6:48 मीटिंग्स भी अरेंज करवा लेता था ताकि उसका
6:50 काम चलता रहे 2001 में सुप्रीम कोर्ट ऑफ
6:54 मेक्सिको ने एक फैसला किया जिसके बाद
6:56 यूनाइटेड स्टेट्स और मेक्सिको के दरमियान
6:59 क यो के तबादले का प्रोसेस इजी हो गया एल
7:02 चेपो जानता था कि यूएसए में ड्रग स्मगलिंग
7:05 की वजह से यूएसए की हुकूमत हर सूरत उसको
7:08 अपने पास मंगाकर कैद करेगी और फिर वहां से
7:11 निकलना आसान नहीं होगा इसीलिए एल जपो ने
7:15 पहली बार मेक्सिको की जेल से भागने का
7:17 मंसूबा बनाया उसने जेल गार्ड्स को 2 लाख
7:21 डॉलर की रिश्वत दी और लांड्री बास्केट में
7:24 बैठकर जेल से भाग निकला अगले 13 सालों तक
7:27 उसने फिर से अपनी टनल्स ड्रग ट्रेड और
7:30 दूसरे क्राइम्स की वजह से बगैर पकड़े
7:33 यूएसए और मेक्सिको की सरकार की नाक में दम
7:36 किए रखा लेकिन 13 साल की मेहनत के बाद
7:39 मेक्सिकन एजेंसीज को उसकी एग्जैक्ट लोकेशन
7:42 पता चल गई और उसके घर पर रेड कर दी गई अब
7:46 की बार भी उसने अपने भागने का बंदोबस्त कर
7:48 रखा था वह बाथरूम में बाथ टब के नीचे एक
7:51 सीक्रेट टनल में घुस गया लेकिन अथॉरिटीज
7:54 ने उसको ज्यादा दूर नहीं जाने दिया और
7:56 फाइनली व एक बार फिर से पकड़ा
8:00 अब उसे मेक्सिको की सबसे महफूज जेल एलटी
8:03 प्लानो मैक्सिमम सिक्योरिटी प्रिजन में
8:05 भेज दिया गया और उस पर खुसूसी नजर रखी
8:08 जाने लगी लेकिन सिर्फ एक साल के बाद 11th
8:12 जुलाई 2015 को जब वह अपने सेल में टहल रहा
8:15 था तो रात को
8:17 850 पे उसको आखिरी बार शावर एरिया के पास
8:21 देखा गया उसके सेल में सिर्फ शावर एरिया
8:24 ही था जो कैमरा की आंख से छुपा हुआ था
8:27 करीब आधे घंटे के बाद जब वो कैमरा प नहीं
8:30 देखा गया तो सेल का मुआयना करने के लिए
8:33 लॉकअप खोला गया जब तक गार्ड्स अंदर गए तब
8:36 तक एल चैपो जा चुका था उसने बड़ी चालाकी
8:40 से शावर एरिया के गटर को बड़ा करके एक टनल
8:43 खोदी जो नीचे एक बड़ी टनल के साथ कनेक्टेड
8:46 थी यह टनल 1 किलोमीटर दूर एक करीबी
8:50 कंस्ट्रक्शन साइट तक खुलती थी जमीन से 33
8:53 फुट नीचे और 5 फुट 7 इंच चौड़ी यह टनल
8:57 इतनी बड़ी थी कि इसमें से आसान आनी से
8:59 इंसान गुजर सकता था लेकिन इस बार उसकी
9:03 आजादी ज्यादा लंबी नहीं थी 8थ जनवरी 2016
9:07 को लॉस मोचस में मेक्सिकन मरींस ने उसके
9:10 सेफ हाउस पर फिर से हमला किया और शदीद
9:13 मुजहम के बाद वह एक बार फिर से पकड़ा गया
9:17 इस बार अमेरिकन सरकार ज्यादा रिस्क नहीं
9:19 लेना चाहती थी इसीलिए 2017 में एल चैपो को
9:23 मेक्सिकन सरकार ने यूएसए के हवाले कर दिया
9:27 जहां वह सुपर मैक्स प्रिजन कोलोराडो में
9:29 अपनी उम्र कैद की सजा काट रहा है लेकिन
9:33 हकीकत यह है कि जितनी भी सिक्योरिटी हो
9:35 अमेरिकन सरकार को यह डर ही रहता है कि
9:38 कहीं एल चैपो दोबारा से ना भाग जाए उम्मीद
9:41 है जेम टीवी की यह वीडियो भी आप लोग भरपूर
9:44 लाइक और शेयर करेंगे आप लोगों के प्यार
9:46 भरे कमेंट्स का बेहद शुक्रिया मिलते हैं
9:49 अगली शानदार वीडियो में