YouTube Transcript:
🔥SSC PHASE XIII 2025 📢|POST DETAILS📝 | TOTAL: 2423✅ | COMPLETE INFORMATION| Ft. Aditya Ranjan Sir
Skip watching entire videos - get the full transcript, search for keywords, and copy with one click.
Share:
Video Transcript
View:
जय हिंद दोस्तों, स्वागत है आप सभी का
मेरे भाई आपके अपने परिवार में और बहुत ही
जबरदस्त सी वीडियो में मेरे भाई यहां पर
मतलब एसएससी की एक ऐसी वैकेंसी जिसके बारे
में बहुत कम लोग जानते हैं और बहुत कम
कंपटीशन है। लेकिन यहां पर जब बात पैसे और
सैलरी की आए तो यहां पर यह सीजीएल और बाकी
परीक्षाओं से पीछे नहीं हटता है। एक ऐसी
वैकेंसी जहां पर 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट
लेवल हर तरह का बच्चा अप्लाई कर सकता है।
एक ऐसी वैकेंसी जिसका हर साल नाम अलग-अलग
बदलता है। कभी यहां पर यह सिलेक्शन पोस्ट
नाइन, कभी सिलेक्शन पोस्ट 10, कभी
सिलेक्शन पोस्ट 11 के नाम से जाना जाता
है। एक ऐसी वैकेंसी जो भारत के हर
छोटे-छोटे वैकेंसियों को जोड़ करके बना
हुआ है और इसके बारे में काफी कम लोग
जानते हैं। इसके बारे में काफी कम लोगों
को पता होता है जिसके कारण इसमें कंपटीशन
भी कम होता है और मेरे भाई अच्छे-अच्छे
लोग इसमें सिलेक्शन लेके चले जाते हैं।
स्पेशली वो लोग जो कई साल तक सीजीएल,
सीएचएसएल बाकी परीक्षाओं में हाथ मार रहे
होते हैं। सिलेक्शन नहीं होता। एक बार
फॉर्म भरते हैं। एक्सपीरियंस लेटर होता है
और इसमें जॉइनिंग लेके चले जाते हैं। और
इसके बारे में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर
सर्च किया जाता है और इसीलिए ऐसी वीडियोस
पर व्यूज भी ज्यादा आ रहे होते हैं अगर हम
बात करें सर्च के मुकाबले से तो क्या आप
भी यहां पर जानना चाहेंगे इस वैकेंसी के
बारे में अगर जानना चाहेंगे तो इस वीडियो
को शुरू से लेकर के अंत तक देखिएगा
क्योंकि यह एक बहुत बड़ा सुनहरा अवसर आपके
लिए बच्चों हो सकता है। हम बात कर रहे हैं
मेरे भाई सिलेक्शन पोस्ट 13 की। पिछली बार
जब ये आया था 2024 में तो 12 के नाम से
आया था और इस बार ये 2025 में जब आया है
तो 13 के नाम से आया है। ये मेरे भाई यहां
पर एक ऐसी वैकेंसी है जो 10वीं 12वीं
ग्रेजुएट हर लेवल के बच्चों को मौका देती
है सरकारी नौकरी पाने का। ठीक है? तो
इसीलिए इस वीडियो में हम यहां पर इससे
जुड़ी सारी बातों को कवर करेंगे। सबसे
पहले तो जो हमारे महत्वपूर्ण डेट है वो।
ठीक है? कि फॉर्म भरने की डेट क्या-क्या
हैं? चेंजेस कराने के क्या है? कितनी इसके
अंदर में वैकेंसीज हैं? इसके लिए
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हमारा क्या है?
एज की हमारी लिमिट मेरे भाई यहां पर क्या
है? एज में जो रिलैक्सेशन मिलता है वो
कितना है? बहुत फायदा है एज रिलैक्सेशन
में। सीजीएल में तो तुम 30 साल के बाद में
जाकर के मेरे भाई अप्लाई ही नहीं कर सकते।
यहां पर तो 45 48 साल तक के लोगों के लिए
भी सरकारी नौकरी पाने का ऑप्शन है। ठीक
है? बहुत बढ़िया ऑप्शन है यहां। फीस भी
इसकी काफी यहां पर कम है फॉर्म की। एग्जाम
का पैटर्न भी बहुत सिंपल और सरल है। ठीक
है? उसके बाद में कुछ महत्वपूर्ण
जानकारियां हैं जो आपको ध्यान रखनी है।
ऐसा नहीं कि ताव में आकर के फॉर्म भर दिए
और बाद में जानकारी नहीं हुआ तो भटक रहे
हैं दर-बदर। ऐसा नहीं करना है। तो वो भी
हम आपको बता देंगे और पूरे सिलेक्शन की
प्रक्रिया को हम आपके साथ में साझा
करेंगे। तो सबसे पहले दोस्तों यहां पर हम
जाते हैं मेरे भाई सबसे पहली बात को लेकर
के और वो यहां पर क्या है? वो है हमारा यह
इंपॉर्टेंट डेट दोस्तों। ठीक है?
इंपॉर्टेंट डेट की बात करें तो देखो जो
फॉर्म भरने का मेरे भाई जो डेट आया है वो
यहां पर क्या है? तो अगर हम फॉर्म भरने का
डेट अगर हम देखें तो सबसे पहले डेट जो है
2 जून से लेकर के 23 जून तक का आपके पास
में मौका है। एक महीना वाला समय नहीं दिया
गया है मेरे भाई। लगभग आप ऐसे मान करके
चलो 21 दिन का आपके पास में समय है। ठीक
है? 23 जून जो होगा वह अंतिम दिन होगा
आपके फॉर्म भरने का और बाद में जो सुधार
होगा फॉर्म में अगर कहीं पर कोई भी गलती
कर देते हैं तो वह 28 जून से लेकर के 30
जून तक आप उसके बीच में सुधार कर सकते
हैं। एग्जामिनेशन का भी डेट आपका साथ के
साथ अभी दे दिया गया है। जो आपका एग्जाम
होगा वो ऑनलाइन होगा और वो 24 जुलाई से
लेकर के 4 अगस्त तक मेरे भाई यहां पर
होगा। ठीक है? और अमूमन एसएससी क्या करती
है कि बाकी नौकरियों में टोल फ्री नंबर
नहीं देती है। लेकिन यहां पर स्पष्ट रूप
से उन्होंने मेंशन किया हुआ है कि अगर
आपको कहीं पर कोई परेशानी आती है तो एक
टोल फ्री नंबर है। आप इस पे कॉल कर सकते
हैं और जानकारी जो है किसी भी तरह का आप
मेरे से आप जानकारी ले सकते हैं। तो यह भी
बड़ा बढ़िया मौका है। इसमें सबसे मजे की
बात बताऊं मेरे भाई यहां पर बाकी जो
वैकेंसीज होती है ना चलो बाकी जो वैकेंसीज
होती हैं या बाकी कोई भी पोस्ट होता है तो
उसमें फॉर्म भरने के ₹100 लगते हैं। लेकिन
इसमें हर पद का अलग-अलग पैसा लगता है। वो
भी हम आपको आगे दिखाएंगे। ठीक है? अच्छा
इसमें ऐसा नहीं होता 10,000 120,000 के
करीब में वैकेंसी आए। इसमें हर साल जो
वैकेंसी आती है वो मेरे भाई 2000 से 3000
के बीच में होती है सिवाय 20 23 के। इसमें
एक्सेप्शनल वैकेंसी थी 5300 का। उसके बाद
में 2024 में 2000 के करीब में और 25 में
इतना आया। लेकिन यह है कि ये रेगुलर
वैकेंसीज होती है। इसलिए वैकेंसी यहां पर
कम होती है। ठीक है? बट फिर भी आपको एक
बढ़िया सुनहरा मौका मेरे भाई यहां पर मिल
जाता है। अगर हम बात करें एलिजिबिलिटी को
लेकर के तो इसमें कुल मिलाकर के तीन तरह
के अलग-अलग पद होते हैं। कुछ पद ऐसे होते
हैं जो 10थ लेवल पर होते हैं तो वहां पर
वो बच्चे अप्लाई कर सकते हैं। कुछ पद ऐसे
होते हैं जो 12th लेवल पर होते हैं तो
मेरे भाई वो बच्चे अप्लाई कर सकते हैं। और
कुछ पद ऐसे होते हैं जो ग्रेजुएट लेवल पर
होते हैं। तो यहां ग्रेजुएट वाले लोग
अप्लाई कर सकते हैं। जो ऐज की काउंटिंग की
जाती है वो 1 अगस्त 2025 के डेट को मान
करके यहां पर काउंटिंग किया जाएगा। ये
मानिए आप यहां पे। ठीक है? जो ऐज की लिमिट
जैसे मैंने यहां पर कहा कि 42 42 साल के
लोग भी भर सकते हैं। तो कुछ ऐसा ही है। कई
ऐसे पद हैं जहां पर 18 साल से 25 साल के
लोग अप्लाई करेंगे। 18 से 27, 18 से 28,
18 से 30, 18 से 42 तक और ये मैं जनरल
कैटेगरी के ऐज की बात कर रहा हूं। एससी
एसटी की बात नहीं कर रहा हूं मैं। कई ऐसे
पद हैं जहां पर 20 से लेकर के 25 साल के
लोग अप्लाई करेंगे। कई ऐसे हैं जहां 25 से
लेकर के 30 साल तक अप्लाई करेंगे। तो काफी
ऐसे एस्पिरेंट्स होते हैं जो सीजीएल में
यहां पर एज लिमिट के कारण बाहर हो जाते
हैं। लेकिन उनको एक सुनहरा मौका यहां मिल
जाता है 4600 ग्रेड पे के नौकरी पाने का
और वो भी इस एज क्राइटेरिया के अंदर में।
कौन-कौन से वो पद हैं वो भी हम लोग वीडियो
के एंड में देखेंगे। लेकिन अगर हम आपको
इतनी जानकारी दे रहे हैं तो आपको यह चैनल
को तुरंत सब्सक्राइब कर लेना चाहिए।
क्योंकि इसके ऊपर में भी मैं बैक टू बैक
और भी काफी सारी वीडियोस लेकर के आऊंगा जो
छोटे-मोटे आपके डाउट्स को भी क्लियर करेगा
और इसको थोड़ा और ग्लोरिफाई करेगा। तो अगर
आप सब्सक्राइब करके रखेंगे तो आपके पास
में नोटिफिकेशन आएगा और तभी आप उस जानकारी
को समझ पाएंगे। तो सब्सक्राइब कर लीजिएगा
और वीडियो को लाइक कर लीजिएगा। ठीक है? जो
मैंने आपको यहां पर ये जो एज पूरा-पूरा
दिखाया ना इसके बाद भी आपको एज का
रिलैक्सेशन मिलता है और वो कैटेगरी वाइज
होता है। अगर आप मान लीजिए एससी एसटी से
हैं तो आपको 5 साल और उसमें जोड़ लीजिए।
ओबीसी से हैं तो आप जो भी एज है उसमें 3
साल और जोड़ लीजिए। पीडब्ल्यूबीडी से हैं
तो 10 साल और ऐसे ही अलग-अलग कैटेगरी के
आपके इतने-इइतने साल आप जो दिया गया है
उसमें आप उसको प्लस कर लीजिए। ठीक है?
जैसे मैंने आपसे कहा कि बाकी जो फॉर्म
होते हैं जैसे सीजीएल का फॉर्म है ₹100
मान लीजिए है तो पूरे-पूरे सीजीएल का एक
ही बार आपको पेमेंट करना है। लेकिन इसमें
जितने तरह के पोस्ट होते हैं हर पोस्ट के
लिए मेरे भाई आपको ₹100 देना होता है। और
यह मैं नहीं कह रहा हूं यहां पर चाहे आप
यूआर हैं ईडब्ल्यूएस है या ओबीसी हैं। यह
मेरे भाई खुद वैकेंसी में लिखा गया है कि
द फीस वन पेड शैल नॉट बी रिफंडेड अंडर एनी
सरकमस्ट्ससेस नर इट विल एडजस्टेड मेरे
भाई। ठीक है? और यहां लिखा भी गया द फीस
शुड बी पेड सेपरेटली फॉर ईच कैटेगरी ऑफ़
पोस्ट। एक पर्टिकुलर कैटेगरी है तो उस
कैटेगरी के लिए यहां पर ₹100 दूसरी
कैटेगरी के लिए ₹100 तीसरी कैटेगरी के लिए
₹100 आप जितना मेरे भाई भरोगे उसके लिए
₹100 अलग से होगा और उसके बाद अगर तुमसे
कहीं पर कोई भी गलती हुआ फॉर्म भरने में
तो फ्री में तुमसे यहां पर काम नहीं होगा।
₹200 देना होगा तब जाकर के तुम वहां सुधार
कर पाओगे। नाम में ही अगर तुमने एक लेटर
को दो बार लिख दिया तो उसको सुधार करने के
लिए ₹200 देना होगा। यह भी इनके यहां पर
चीज़ में लिखी गई है। ठीक है? और पहली बार
करेक्शन के लिए ₹200 और उसके बाद में मेरे
भाई 500 फॉर मेकिंग द करेक्शन एंड
रीसिमिटिंग द मॉडिफाइड फॉर्म। इसीलिए जब
पहली बार बच्चों फॉर्म भरना तो तरीके से
भरना कि तुम्हारे पैसे दोबारा ना लगे यहां
पर और बार-बार तुम्हें अपना नुकसान ना
करना पड़े। ठीक? उसके बाद अगर बात करें तो
इस फॉर्म को अप्लाई कैसे करते हैं? यह
बहुत महत्वपूर्ण बात है। यह तुम्हें समझने
की आवश्यकता है। जब बात मेरे भाई फॉर्म को
अप्लाई करने की आती है तो यहां पर देखो द
कैंडिडेट विल हैव टू अप्लाई फॉर ईच
कैटेगरी ऑफ़ पोस्ट सेपरेटली एंड पे फीस फॉर
ईच कैटेगरी ऑफ़ पोस्ट। एक-एक पोस्ट के लिए
तुमको अलग से अप्लाई करना होगा और उसका
अलग से तुमको जो फीस है वह मेरे भाई देना
होगा। ऐसा नहीं एक साथ में 10 गो पोस्ट
सेलेक्ट किए हैं। और 10 गो यहां पे जो है
पोस्ट का टोटल आ गया। उतना रुपया पे कर
दिए हुए। नहीं एक फॉर्म भरो उसकी पेमेंट
करो। दूसरा फॉर्म भरो, दूसरी पेमेंट भरो।
इस तरीके से करके है। साथ में है जो इसके
लिए एसएससी के लिए एक ओटीआर की आवश्यकता
होती है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन। ठीक है? तो
मेरे भाई ओटीआर की अगर हम बात करें ना तो
जो ओटीआर है आपको नए वेबसाइट से करने की
आवश्यकता।
पढ़िए। द एप्लीकेशन मस्ट बी सबमिटेड ऑनलाइन
ऑनलाइन मोड आइदर एट द वेबसाइट ऑफ़ एसएससी
हेड क्वार्टर और थ्रू माय एसएससी मोबाइल
एप्लीकेशन व्हिच कैन बी डाउनलोडेड फ्रॉम
Google Play Store फॉर द डिटेल
इंस्ट्रक्शन। देयर फॉर आप या तो मेरे भाई
यहां पर इस वेबसाइट से यह जीओवी वाले से
दो तरह की वेबसाइट है। पुरानी वाली
वेबसाइट में एनआईसी लिखा हुआ था। नई वाली
में जीओवी है। तो या तो आप इस वेबसाइट से
या फिर My एसएससी का एक मोबाइल एप्लीकेशन
है। आप यहां पर उसे जाकर के मेरे भाई भर
सकते हैं। अंतिम तिथि जो है वह मेरे भाई
यहां पर 23 जून है। और यहां पर यह लाइन
समझ लीजिए। द कैंडिडेट आर एडवाइस इन देयर
ओन इंटरेस्ट टू सबमिट ऑनलाइन एप्लीकेशन
मस्ट बिफोर द क्लोजिंग डेट। डेट के पहले
यहां पर कर दोगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
ओटीआर वाली बात जो हम कह रहे थे वो यहां
पर है। उसको पढ़ो क्या कहा? बहुत तरीके से
एसएससी ने कहा है कि जितने कैंडिडेट जो
इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनको पहले
वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर करना
पड़ेगा। ओटीआर क्या है? इसके ऊपर में एक
डिटेल वीडियो मैंने यहां पर बिना फेस के
सिर्फ ऑडियो डाल करके बना रखा है। आप सर्च
करोगे ओटीआर बाय आदित्य रंजन सर तो आपको आ
जाएगा। स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस उसमें मिल
जाएगा। बहुत लोग ऐसे हैं यहां पर जो ओटीआर
देखो अब ओटीआर मेरे भाई आपको करना है। और
ओटीआर भी कहां करना है? ऑन द न्यू वेबसाइट
ऑफ़ कमीशन और नया वाला वेबसाइट क्या है? तो
sएससी gov.in यहां पे विल बी रिक्वायर्ड
टू जनरेट न्यू ओटीआर एज़ देयर अर्लियर
ओटीआर ऑन ओल्ड वेबसाइट विल नॉट बी फंक्शनल
ऑन द न्यू वेबसाइट। अगर आपने पहले से
ओटीआर कर रखा है और पुराने वाली वेबसाइट
पर कर रखा है तो उसको नए वाले वेबसाइट पर
मान्यता नहीं मिलेगी। इसीलिए आपको नए वाले
वेबसाइट पर ओटीआर करने की जरूरत है मेरे
भाई। वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत
है। ठीक है? सब्सिक्वेंटली टू ओटीआर
जनरेशन द कैंडिडेट कैन प्रोसीड टिल द
एप्लीकेशन फॉर दिस एग्जामिनेशन। वंस अ
ओटीआर हैज़ बीन जनरेटेड ऑन द न्यू वेबसाइट
इट विल कंटिन्यू टू रिमेन वैलिड फॉर द अदर
एग्जामिनेशन। आसान भाषा में एसएससी ये
कहती है कि देखो मैं एक कमीशन हूं और मैं
काफी सारे पेपर कंडक्ट करवाती हूं। जैसे
कि सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस, सीपीओ। तो
ओटीआर तुम्हें हर चीज के लिए करने की
आवश्यकता नहीं है। ओटीआर एक रजिस्ट्रेशन
का प्रोसेस है। एक बार में तुम करो। उसके
बाद में जितनी बहाली आएंगी तुम उसे भरते
चलो। लेकिन हर बार तुम ओटीआर मत करना।
मतलब किसी स्कूल में देखो एक बार जब
एडमिशन लेते हैं तो एडमिशन फीस देना होता
है। उसके बाद में खाली महीना का चार्ज
लगता है। वही वाली कहानी है। ओटीआर एक बार
देना है और बाकी जबजब दो फॉर्म आएगा तो वो
भरते चलो। उसी तरीके से आधार बेस्ड
ऑथेंटिफिकेशन भी तुमको करना पड़ेगा। यह भी
बहुत जरूरी है। ठीक है? द कैंडिडेट्स आर
एडवाइस टू अप फॉर आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशंस
इन टर्म ऑफ़ आधार पॉलिसी। नहीं तो उसके बाद
में तुम्हारा जो है मेरे भाई फिर पेपरवेपर
रिजेक्ट हो जाएगा। फॉर्म रिजेक्ट हो
जाएगा। इस बात को ध्यान रखो। ठीक है?
फोटोग्राफ के साथ में साइन भी अपलोड करना
जरूरी है। नहीं तो तुम्हारा फॉर्म को
रिजेक्ट मार दिया जाएगा। और फोटोग्राफ भी
एकदम क्लियर जिसमें चेहरा प्रॉपर दिख रहा
हो। ज्यादा सलमान खान बनने की वहां जरूरत
नहीं है। ठीक है? तो फोटोग्राफ में भी
लाइव फोटोग्राफी का ये ऑप्शन है कि
कैंडिडेट आर एडवाइस टू फॉलो द ये
इंस्ट्रक्शन को फॉलो करोगे और इसके आधार
पर तुम फोटो दोगे तो बेहतर है। ठीक है?
यहां पर कि एक बढ़िया जगह देखो जहां पर
पहली बात पीछे तुम्हारे प्लेन बैकग्राउंड
हो। चेहरे पर प्रॉपर लाइट आ रही हो। यहां
गले पे लाइट आ रहा। फेस पे लाइट आ रहा हो।
दोनों कान दिख रहे हो। आंखों में चश्मा मत
पहनना। तरीके से इज्जत से एक अच्छी सी
फोटो यहां पर गले से ऊपर का मेरे भाई
बढ़िया तरीके से दो और यह जो है आई लेवल
तक कैमरे को रखो ना बहुत नीचे रहे कैमरा
ना बहुत ऊपर रहे मेंटेन करके आई लेवल पर
वो लाइव फोटोग्राफी जो है यहां पर दो उसको
यहां पर माना जाता है क्योंकि कई लोग
फर्जीवाड़ा करते हैं। ठीक है? शुरू में
यहां पर किसी और का फोटो लगा देते हैं।
उसी के आधार पर पेपर देने जाते हैं और बाद
में जो है फर्जीवाड़ा होता है। तो उसको
यहां एसएससी ने रोकने का काम किया है।
आधार से भी ऑथेंटिकेट इसीलिए कर रही है
ताकि एग्जैक्ट आपका जो डेट है वो पता चल
पाए। कई लोग यहां ग्रेजुएशन पास भी नहीं
किए होते हैं और ग्रेजुएशन लेवल का फॉर्म
भर के सीट खराब करते हैं। तो ये सब चीजें
ना हो इसलिए सारा काम हो रहा है। तो इस
डिज़ाइन में कभी फोटो मत खिंचवाना। लाइव
फोटोग्राफी में एकदम ऐसा होना चाहिए। कान
दिखे एकदम अगर देखो पीछे का बैकग्राउंड
लाइट है तो शॉर्ट डार्क पहन लो। और पीछे
का अगर डार्क है तो शॉर्ट लाइट पहन लो।
उससे थोड़ा फोटो जो होता है वो अच्छा आता
है। ठीक है? परीक्षा के अगर हम पैटर्न की
दोस्तों बात करें तो परीक्षा के बारे में
मैं तुम्हें बता दूं कुल मिलाकर के
तुम्हारे चार विषय हैं। 10वीं, 12वीं,
ग्रेजुएशन सबका पैटर्न सेम है। इंटेलिजेंस
मतलब रीजनिंग के 25 क्वेश्चन, जीएस के 25
क्वेश्चन, मैथ के 25 क्वेश्चन और इंग्लिश
के 25 क्वेश्चन ये मेरे भाई आते हैं। हर
सवाल का दो-दो नंबर होता है। कुल मिलाकर
के पेपर तुम्हारा 200 का होता है और
ऑनलाइन होता है। बस ये है 10वीं लेवल का
पेपर जो होता है थोड़ा आसान, 12वीं थोड़ा
उससे और बढ़िया और ग्रेजुएशन वाला और
बढ़िया होता है। और इसमें वाकई में
जैसे-जैसे मेरे भाई यहां पर जो है लेवल अह
जो है ब- मतलब अह डिग्री बढ़ती है जैसे
10वीं से 12वीं 12वीं से ग्रेजुएशन तो
पेपर का लेवल भी बढ़ता है। एसएससी की तरह
नहीं कि एएमटी स्टफ है या मेंस आसान है।
ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। इसमें थोड़ा सा
चेंज देखने को मिलता है। कुछ इंपॉर्टेंट
फैक्ट अगर हम बताएं तो जैसे आप अगर एसएससी
के बाकी पेपर्स में देखोगे आधे नंबर का
नेगेटिव मार्किंग है तो यहां पर भी
नेगेटिव मार्किंग जो होता है वो उतने ही
नंबर का होता है। जो मार्क्स कैंडिडेट
स्कोर करता है कंप्यूटर में मेरे कंप्यूटर
बेस्ड एग्जामिनेशन यानी प्रीलिम्स में।
ठीक है? वो मेरे भाई नॉर्मलाइज़ होता है
नॉर्मलाइजेशन के नए फ़ूले से जिसको मेरे
भाई अभी हाल फिलहाल पब्लिश किया गया है।
और उसके बाद में यहां पर सच नॉर्मलाइज़
स्कूल विल बी यूज़्ड टू डिटरमाइन द फाइनल
मेरिट एंड कट ऑफ़ मार्क्स। ठीक है? पूरा
प्रोसेस क्या होता है? आपके मन में यह
सवाल होगा, कितनी बार पेपर देना पड़ता है?
पेपर खाली एक बार देना होता है। और उसी
पेपर के आधार पर तुम्हारा मेरिट जो है वह
मेरे भाई यहां पर बन रहा होता है। ठीक है?
इसको जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो
मुझे लगता है आपको समझ लेनी चाहिए और वो
यहां पर क्या है। जो कैंडिडेट एक से
ज्यादा पदों के लिए मेरे भाई अप्लाई करेगा
सेम रीजन में। ठीक है? तो वो यहां पर क्या
करेगा? अप्लाई फॉर डिफरेंट पोस्ट इन
डिफरेंट रीज़न अप्लाई फॉर यहां पर ये। उसके
लिए सारी बातें हैं। आप यहां पर पढ़
लीजिए। बहुत बढ़िया तरीके से कुछ
इंस्ट्रक्शंस दिए गए हैं। ठीक है? ये बहुत
जरूरी है। इंपॉर्टेंट फैक्ट है। आप मेरे
भाई इसको एक बार देख लेना। ठीक है? उसके
बाद अगर हम बात करें तो देखो यहां पर तो
हम आएंगे ही आएंगे। अब जो कि आपका पेपर है
और आपके पेपर का जो सिलेक्शन का प्रोसेस
है मेरे भाई वह यहां पर कुछ इस प्रकार से
है। सबसे पहले जो होता है मेरे भाई आपका
टियर वन का पेपर होता है। टियर वन के पेपर
होने के बाद में तब आपका जो है डॉक्यूमेंट
मेरे भाई वेरिफिकेशन के लिए आपके
डॉक्यूमेंट्स मंगाए जाते हैं। और सबसे
अच्छी बात मैं आपको बताऊं ना तो जैसे यहां
पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आपको जाकर के
नहीं करवाना होता है। आपको अपने
डॉक्यूमेंट उस विभाग में भेज देने होते
हैं। और वहां पर आपके डॉक्यूमेंट की जांच
पड़ताल होती है। प्रॉपर वे में। फिर अगर
डॉक्यूमेंट के आधार पर आपका जो नौकरी का
सिलेक्शन हो गया, तो अपनी कॉपी वह रख लेते
हैं। बाक़ी भेज देते हैं और नहीं हुआ, तब
भी आपका डॉक्यूमेंट वह भेज देते हैं। ठीक
है? कोई वेबसाइट है तो वहां अपलोड करो या
कोई जगह पर है तो बाय पोस्ट उसको भेजना
होता है। इसमें कई ऐसे पद होते हैं जहां
पर स्पेशल मेरे भाई स्किल्स की आवश्यकता
होती है। अब अगर लाइब्रेरियन का मान लीजिए
कोई पोस्ट है या टेक्ननीशियन का या लैब
टेक्नशियन का कोई भर्ती आया तो उसके लिए
एक्सपीरियंस की आवश्यकता है। तो आपने अगर
कहीं से मेरे भाई अगर डिग्री विग्री किया
है मान लीजिए जैसे नर्स लोग का होता है।
नर्स लोगों का क्या होता एक दो साल का
डिग्री होता है, ट्रेनिंग होता है एएनएम
वालों का तो उनका डिग्री मिलता है। उसके
आधार पर भी नौकरी मिलती है। वही कहानी है
कि इसमें कई ऐसे पद हैं जहां पर वह डिग्री
की आवश्यकता है और वो डिग्री अगर है आपके
पास तो वहां पर वो प्रमाणित करके और तब
उसके आधार पर आपको जो है वो माना जाता है
और तब आपको फाइनली वो नौकरी जो है वो मेरे
भाई दी जाती है। कई लोग यहां पर क्या करते
हैं ना इस वाले पार्ट में मेरे भाई बहुत
बड़ा फर्जीवाड़ा करते हैं। डिग्री होता
नहीं है। लास्ट टाइम में कहीं-कहीं से
पैसा देकर के घुस देकर के वो बनवा लेते
हैं। अगर पता चल जाता है डिपार्टमेंट को
तो फिर वो डिबेरी मारती है सीधा। ठीक है?
वहां पर नौकरी-वकरी कुछ नहीं मिलता है।
नहीं पता चला तो मौज हो जाती है उनकी और
तब फाइनल रिजल्ट आता है। यानी सारा जोर
किस पे देना है? टियर वन पे। अब ये टियर
वन के कारण अगर तुम्हारा मेरिट बन रहा है
तो इसमें स्कोर करना बड़ा जरूरी है। और
इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए मेरे भाई
आपको क्या करना होगा? अपने विषय के ऊपर
में बहुत बड़ी कमांड रखनी होगी। तो देखिए
चूंकि हम गणित के शिक्षक। हम आपको गणित
में मेरे भाई आपका नैया पार करा सकते हैं
और गणित में अगर आपको संपूर्ण तरीके से
पढ़ना है और पेपर भी चूंकि आपका काफी
नजदीक में है तो आप लाइव बैच या YouTube
के चक्कर में ना रहें। आप मेरे भाई यहां
पर अपना बढ़िया तरीके से अपना रिकॉर्डेड
बैच से एक-एक टॉपिक को कंप्लीट कर लीजिए।
जिस भी टॉपिक में कहीं पर भी कोई भी
दिक्कत आ रहा है तो वो टॉपिक मेरे भाई
बढ़िया से आप अपना मैथ्स का रिकॉर्डेड बैच
आरजी विक्रमजीत एप्लीकेशन से लेकर के उस
टॉपिक को खत्म करो। तुम्हारे पेपर में कोई
एक भी क्वेश्चन ऐसा नहीं है जो इस बैच में
नहीं दिया गया। सब कुछ यहां पर है। पिछले
4 साल, 5 साल से यहीं पर आ रहा है और आगे
भी मेरे भाई इसी से आएगा। यह मैं आश्वस्त
हो के दावा करता हूं क्योंकि उन सारे
क्वेश्चंस को मैं यहां पर करा रहा होता
हूं। साथ में यह बैच की वैलिडिटी लाइफ
टाइम है मेरे भाई यहां पर। तो तुम्हारे
लिए आगे जीवन में हर परीक्षा में ये
उपयोगी होगी। हर जगह पर फायदेमंद होगी।
कहीं पर कोई नुकसान नहीं देगा। 500 से
ज्यादा टेस्ट इसके अंदर में है। तो अपने
पेपर के पहले मैथ्स के सारे सेक्शनल टेस्ट
यहीं से लगा लेना और बहुत फायदा होगा। साथ
में इसकी फीस 699 है और अभी बढ़ने भी वाली
है। तो इसके पहले यह 1000 के करीब में हो
जाए। आप इसको मेरे भाई अभी भी अपना जो है
एनरोलमेंट लेकर के अपना फायदा उठा लीजिए।
यह इंक्वायरी नंबर है। कहीं पर दिक्कत
होगा तो आप यहां कॉल लीजिएगा। ठीक है?
पढ़ने का तो मेरे भाई यहां पर हो जाएगा।
लेकिन जब बात रिवीजन की आती है तो रिवीजन
कहां से करोगे? तो रिवीजन के लिए हमारी ये
तीन शानदार किताबें हैं। मैथ्स का रिवीजन
करना है तो फार्मूला बुक से करो। प्रीवियस
ईयर की प्रैक्टिस करनी है तो अपने एसएससी
मैथ से करो। और जीएस में अगर चाहते हो कि
यहां पर चार पांच सोर्सर्सेस को ना फॉलो
करना पड़े। एक अकेली सोर्स से मेरा काम हो
जाए तो वो तुम्हारी अपनी है। शिवास्तर
किताब है थ्री इन वन। वन लाइनर भी इसी
में, थ्योरी भी इसी में, क्वेश्चन भी इसी
में और कीमत सिर्फ ₹330 के करीब में। ठीक
है? तो वहां से मंगा करके आप इसको पढ़
सकते हैं। अपने आप में टॉपर्स द्वारा काफी
बढ़िया-बढ़िया सब रेकमेंडेड किताबें हैं।
बढ़िया से लोगों ने इसका फायदा उठाया,
बढ़िया से पढ़ा और सिलेक्शन लिया, तो आप
भी इसे कर सकते हो। तो अगर आप मेरे से
पूछोगे कि सर स्टडी मटेरियल क्या है? तो
ये आपका स्टडी मटेरियल है जिससे आप आगे
बढ़ सकते हो। ठीक है? अब उसके बाद में
थोड़ा सा एक बात की और यहां पर जानकारी
लो। ठीक है? जैसे कि तुमने यहां पर देखा
अब इसमें इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स क्या
चाहिए होते हैं? तो इंपॉर्टेंट
डॉक्यूमेंट्स की अगर हम बात करें तो सबसे
पहले कास्ट सर्टिफिकेट। ठीक है? और कास्ट
सर्टिफिकेट भी क्या जो सेंट्रल गवर्नमेंट
द्वारा प्रमाणित हो। जैसे एक बच्चा मेरे
पास में आया ऑफलाइन का। उसने कहा सर ये
मेरा कास्ट सर्टिफिकेट है। बिहार में बना
है। क्या ये सेंट्रल गवर्नमेंट के लिए
अप्लाइड है? तो वहां पर साफ लिखा हुआ था
कि बिहार सरकार के भर्तियां हेतु यहां पर
जो है वो वैलिड होगा और जो केंद्र सरकार
वाला होता है वो अलग बनता है। तो आप जहां
से भी बनवाते हैं उसमें ध्यान रखें कि वो
मेरे भाई केंद्र सरकार के सभी भर्तियों पर
लागू हो रहा हो नहीं तो वह अप्लाई नहीं
माना जाएगा। ईडब्ल्यूएस का भी सर्टिफिकेट
मेरे भाई कुछ ऐसा है नया हो रिन्यूल हो।
और यह सारे सर्टिफिकेट कब माने जाते हैं?
तो फॉर्म भरने की जो अंतिम तिथि होती है
वहां पर उस डेट को माना जाता है। उसके
पहले जैसे ग्रेजुएशन भी आपका उस डेट के
पहले तक हो जाना चाहिए। ये आप मेरे भाई
यहां पर ध्यान रखो। ठीक है? उसके बाद
सिलेक्शन की प्रोसेस हमने आपको बता ही दी।
इसमें एक मैं आपको मजे की बात बताता हूं
और वो मजे की बात यहां पर क्या है? बहुत
ऐसे बच्चे होते हैं जो सीजीएल सीएचएसएल
में अप्लाई तो करते हैं। वहां पर उनका
सिलेक्शन नहीं होता क्योंकि कई बार
कंपटीशन वहां बहुत ज्यादा है तो कट ऑफ
ज्यादा जाती है। इसके बारे में लोगों को
कम पता होता है। छोटी-छोटी भर्तियां होती
है और अच्छी भर्तियां होती हैं। 4600
ग्रेड पे तक की भर्तियां होती हैं इसके
अंदर में। लोग अप्लाई करते हैं। सर्टेन
किसी के पास में कोई छोटी-मोटी डिग्री
होती है। उसके आधार पर उनका सिलेक्शन हो
जाता है। तो जितने बच्चे तैयारी कर रहे
हैं मैं उनको जरूर रेकमेंड करूंगा कि आप
सिलेक्शन पोस्ट का मेरे भाई एक-एक फॉर्म
को देखो और भरो। इसमें तुम्हारा कितने पद
हैं वह कैसे पता चलेगा? तो मैं उस पदों के
बारे में ही मेरे भाई यहां पर बता देता
हूं। जरा वह देखो। यह सारे के सारे
तुम्हारे पद हैं। कुल मिलाकर के 365 पिछली
बार 450 से 400 450 से ज्यादा पद थे। इस
बार लगभग हमारे 365 से ऊपर पद हैं। आप
जैसे इसमें देख सकते हैं जूनियर
एग्जीक्यूटिव का पद है। एग्जीक्यूटिव इन
विलेज इंडस्ट्री का पद है। एग्जीक्यूटिव
इन खादी का पद है। असिस्टेंट स्टोरकीपर का
पद है। कुक का पद है। और इसमें हर तरह का
मतलब कम ग्रेड पे से लेकर के ज्यादा ग्रेड
पे तक की सारी की सारी नौकरियां लेवल चार,
लेवल पांच, लेवल दो, लेवल एक, किसी में
मैटिकुलेशन की आवश्यकता है। किसी में 10
प्लस टू की आवश्यकता है। किसी में
ग्रेजुएशन एंड अबव की आवश्यकता है। और
सारी कैटेगरीज का अगर तुम सम टोटल
निकालोगे तो इतना इतना इतना इतना मेरे भाई
तुम्हारा कुल मिलाकर के वैकेंसी बनता है।
अगर तुम हर एक पद के बारे में जानना चाहते
हो तो ये तुम्हारा नोटिफिकेशन में देखो
यहां पर ये जो नोटिफिकेशन है ना मैं एक
बार दिखा देता हूं नोटिफिकेशन हमारा कहां
पर है ये आपका मेन नोटिफिकेशन है पेज नंबर
78 पे जाओगे ये पूरा खुल के आ जाएगा उस पे
जब ये लिंक पर मेरे भाई तुम क्लिक करोगे
ना तो तुम्हारा एसएससी के नया वाला पोर्टल
पर चले जाओगे। अब इस पोर्टल में जाने के
बाद में आप यहां पर अपना एग्जाम सेलेक्ट
कर सकते हैं कि सिलेक्शन पोस्ट मेरे भाई
यहां पर कौन सा है? तो सिलेक्शन पोस्ट
मेरे भाई यहां पर आप देखो यहां पर ये वाला
हो जाएगा। जैसे यहां पर नीचे जब जाओगे
सिलेक्शन पोस्ट 13 डेमो डू नॉट पोस्ट
वैकेंसी इन नेट मतलब यहां पर ये वाला मेरे
भाई हो गया। ठीक है? 2025 वाला हो गया।
इसमें किस रीजन से आप भरना चाहते हैं? तो
जैसे मान लीजिए आप नॉर्दन रीजन यानी
दिल्ली से भरना चाहते हैं। आप यहां पर
सर्च करिए। जब आप इसमें सर्च करेंगे तो इस
तरीके से मेरे भाई ये सारे पद खुल के आ
जाएंगे कि इस रीजन में यह वाला जैसे
असिस्टेंट प्रोग्रामर का मेरे भाई पद है।
इसमें अगर आप देखोगे तो लेवल सेवन की
नौकरी है जिसका पेमेंट यहां से लेकर के
यहां तक इसकी सैलरी है। ठीक है? अगर आप
इसके बारे में कंप्लीट डिटेल जानना चाहते
हैं इस आई बटन पे क्लिक कर दीजिए। ये
लीजिए मेरे भाई पूरा खुलकर के तरीके से आ
जाएगा कि क्या क्वालिफिकेशंस चाहिए? कौन
सी यहां पर जो है डिग्री चाहिए? तो बच्चा
पूछता है और भाई मैं तुम्हें बता दूं सबसे
ज्यादा इंटरनेट पर सर्च करने वाला
सिलेक्शन पोस्ट ही है। सर वो के लिए कौन
सी डिग्री चाहिए? सर उस पोस्ट के लिए कौन
सी डिग्री चाहिए? तो इसका बहुत बढ़िया
समाधान इस बार एसएससी ने किया है कि उसके
अपने वेबसाइट पर उसने तरीके से सारी बातें
बता दी हैं। एज लिमिट क्या है?
क्वालिफिकेशन क्या है? कौन से लोग इसको
अप्लाई कर सकते हैं? क्या होगा? किसकी
कितनी वैकेंसीज है? और मुझे नहीं लगता
इससे ज्यादा बेस्ट तरीके से और चीजें बताई
जा सकती थी। तो नोटिफिकेशन के पेज नंबर
कौन से मेरे भाई? पेज नंबर 78 याद कर
लेना। उस पर जाकर के तुम सर्च करोगे तो
सारी बातें मिल जाएंगी। तो हमारी तरफ से
मेरे भाई यह संपूर्ण जानकारी थी और इसमें
एक छोटी सी बात और ऐड ऑन कर लीजिए वो यह
है कि इसमें जो अलग-अलग लेवल की नौकरियां
हैं उसका लगभग इन पेमेंट आपको कितना जाता
है? लेवल वन की नौकरी 33,000 से 37,000 टू
का इतना इसके तरीके से मतलब ₹00 से लेकर
के ₹1 लाख कमाने तक के सारे के सारे पद
इसके अंदर में है। पेपर भी वो भी सिर्फ एक
कोई मेंसवेंस काट नहीं कुछ नहीं मेरे भाई।
वही चार सब्जेक्ट जो सिलेबस सीजीएल,
सीएचएसएल, एमटीएस में है। इसीलिए मैंने
कहा ना कि मेरे भाई बढ़िया लोग इसका फायदा
उठाते हैं और यहां पर लेकर के चले जाते
हैं। बाकी इसके अलावा भी तुम्हारे पास में
कहीं पर कोई भी सवाल है तो वीडियो के
कमेंट बॉक्स में जरूर छोड़ो। चैनल को
सब्सक्राइब कर लो ताकि इसके बाद में एक
स्ट्रेटजी वीडियो भी हम इसका जब लेकर के आ
पाएं तो उसका नोटिफिकेशन आपको बहुत पहले
मिल पाए। ठीक है? तो बढ़िया तरीके से
सब्सक्राइब कर लीजिए और कोई भी मन में
आपका सवाल है ना तो वीडियो के कमेंट बॉक्स
में जरूर छोड़िए। ठीक है? हम उसका भी
रिप्लाई करेंगे यहां पर। उसके ऊपर जरूरत
पड़ी बहुत इंपॉर्टेंट वीडियो है तो वीडियो
बना करके आपको संदेश देंगे। बाकी आज के
लिए इतना ही है। मिलेंगे अगली वीडियो में
एक बहुत बढ़िया जानकारी के साथ में। टिल
देन धन्यवाद। जय हिंद।
[संगीत]
[प्रशंसा]
Click on any text or timestamp to jump to that moment in the video
Share:
Most transcripts ready in under 5 seconds
One-Click Copy125+ LanguagesSearch ContentJump to Timestamps
Paste YouTube URL
Enter any YouTube video link to get the full transcript
Transcript Extraction Form
Most transcripts ready in under 5 seconds
Get Our Chrome Extension
Get transcripts instantly without leaving YouTube. Install our Chrome extension for one-click access to any video's transcript directly on the watch page.
Works with YouTube, Coursera, Udemy and more educational platforms
Get Instant Transcripts: Just Edit the Domain in Your Address Bar!
YouTube
←
→
↻
https://www.youtube.com/watch?v=UF8uR6Z6KLc
YoutubeToText
←
→
↻
https://youtubetotext.net/watch?v=UF8uR6Z6KLc